हाइलाइट्स
Realme Pad X टैब को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
पहली सेल के तहत रियलमी पैड X पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है.
रियलमी पैड X को पिछले हफ्ते जुलाई के आखिर में लॉन्च किया गया है, और आज (1 अगस्त) इस टैब को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि ये टैब कंपनी का तीसरा टैब है, और ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. Realme Pad X की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है, जो कि इसके 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और Wi-Fi मॉडल की है. वहीं 5G सपोर्ट वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. टैब के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है.
पहली सेल के तहत रियलमी इसपर स्पेशल डिस्काउंट दे रही है. ग्राहक SBI और HDFC बैंक कार्ड के ज़रिए 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Realme Pad X की सबसे खास बात इसकी 6GB तक रैम और डॉल्बी Atmos सपोर्ट वाले चार स्पीकर हैं. इसके अलावा ये काफी बड़ी बैटरी के साथ आता है. रियलमी के इस टैब को ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
Realme Pad X में 11 इंच का WUXGA+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1200×2000 पिक्सल है. रियलमी टैब के साथ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इस टैब में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलती है.
(ये भी पढ़ें- Samsung से लेकर OnePlus तक, अगस्त में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन)
8340mAh की है बैटरी
कैमरे के तौर पर Realme Pad X में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है. खास बात ये है कि Realme Pad X में डॉल्बी एटमॉस के साथ चार स्पीकर दिए गए हैं.
इसके अलावा पावर के लिए इसमें 8340mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. Realme Pad X के साथ लो लैटेंसी Realme Pencil का भी सपोर्ट है. पेंसिल का बैकअप 10.6 घंटे का है. लेकिन ध्यान रहे कि पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड को अलग से खरीदना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Realme, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 10:39 IST