हाइलाइट्स
वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन को किसी के भी मैसेज को डिलीट करने अनुमति देगा.
इस फीचर को कुछ टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है.
इस फीचर के जरिए एडमिन ग्रुप की गतिविधियों को नियंत्रित कर सकेगा.
नई दिल्ली. वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. WhatsApp पर बनाए गए ग्रुप दुनिया भर के परिवारों, दोस्तों और ऑफिस के साथियों को जोड़ते हैं. आम तौर पर वॉट्सऐप ग्रुप का इस्तेमाल इमेज, ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट मैसेज शेयर करने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या होगा, अगर वॉट्सऐप ग्रुप पर फर्जी खबरें और गलत सूचनाएं रेगूलर से सर्कूलेट होती रही?
इस समस्या से निपटने के लिए वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जो ग्रुप से गैर जरूरी मैसेज से निपटने का एक शानदार तरीका हो सकता है. कथित तौर पर वॉट्सऐप का आगामी फीचर ग्रुप में सभी को मैसेज डिलीट करने की अनुमति दे सकता है. इस फीचर को WABetaInfo द्वारा वॉट्सऐप बीटा v2.22.17.12 पर देखा गया है.
WABetainfo के एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, यदि आप किसी ग्रुप के एडमिन है, तो आपको अपने ग्रुप में किसी के भी मैसेज को डिलीट करने का विकल्प दिखाई देगा. माना जा रहा है कि इस फीचर को कुछ टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है और जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के लिए रोल आउट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Xiaomi का स्मार्ट ग्लास लॉन्च, 50MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स से लैस है प्रोडक्ट
एडमिन को मिलेगी ज्यादा पावर
ग्रुप में हर कोई देख पाएगा कि एडमिन ने मैसेज को डिलीट कर दिया है. ग्रुप में गतिविधि को नियंत्रित करने के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी हो सकती है. इस सुविधा के साथ, कुछ गंभीर मुद्दों के मामले में एडमिन को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. WhatsApp Group में शेयर किए जा रहे कंटेंट को कंट्रोल करने लिए एडमिन के पास ज्यादा शक्ति होगी.
गलत सूचना फैलने से रोकने में मिलेगी मदद
इस फीचर से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से गलत सूचना फैलाने से रोका जा सकेगा. वॉट्सऐप का आगामी फीचर एक अच्छी शुरुआत है. हालांकि, एडमिन फैक्ट चेकर नहीं होते हैं और इस समस्या को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं, लेकिन कम से कम अपने ग्रुप पर बड़े पैमाने पर मैसेज और फेक न्यूज शेयरिंग करना बंद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर भूल कर भी न करें ये काम, हो सकती है जेल
सीमित यूजर्स के साथ एक्सपेरिमेंट
Whatsapp इस फीचर को सीमित यूजर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है. इसके अलावा, WhatsApp कथित तौर पर Kept messages नामक एक फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर आपको गायब होने वाले मैसेज को एक Standard Message में परिवर्तित करके रखने की अनुमति देगा.
अपने मैसेज ही डिलीट कर सकता है एडमिन
वर्तमान में समूह के सभी सदस्यों की तरह एडमिन केवल अपने लिए किए गए मैसेज को डिलीट कर सकता है. वॉट्सऐप यूजर्स भी किसी मैसेज को तभी डिलीट कर सकते हैं , जब मैसेज को उन्होंने खुद भेजा हो. ऐसे में कई बार कोई मैसेज समस्या पैदा कर देता हैं, क्योंकि वे समूह के सभी सदस्य द्वारा देखे जाता है और एडमीन इसे हटा नहीं सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Social Media Accounts, Tech news, Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp groups
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 19:18 IST