हाइलाइट्स
Xiaomi ने अपने नए एआर ग्लास वाले स्मार्ट चश्मे को लॉन्च कर दिया है.
इसे 2,499 युआन की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.
स्मार्ट ग्लास स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर जैसी खूबियों से पैक्ड है.
नई दिल्ली. कंपनी ने चीन में अपने पहले मिजिया AR ग्लास कैमरा लॉन्च कर दिया है. इसे कंपने ने पहली बार 2021 में एक प्रोटोटाइप के रूप में दिखाया था. इसे 2,499 युआन की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. भारत में इसकी कीमत लगभग 29,030 रुपये होगी. स्मार्ट ग्लास 15x हाइब्रिड जूम और स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर जैसी खूबियों से पैक्ड है.
अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि डिवाइस भारत में आएगा या नहीं. वैसे, तो Xiaomi अपने देश में प्रोडक्ट्स की एक सीरीज बेच रहा है और उनमें से कई प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन, कंपनी ने उनमें से कुछ प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की है. वे प्रोडक्ट कौन से हैं. इस बारे में और जानने के लिए हमें कुछ समय इंतजार करना होगा।
Mijia AR Glasses के स्पेसिफिकेशंस
लेटेस्ट मिजिया ग्लासिज कैमरा वर्तमान में Xiaomi के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म, Youpin के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. Xiaomi ने भारत में भी क्राउडफंडिंग के आधार पर प्रोडक्टे्स की पेशकश की है. इस डिवाइस की खूबियों की बात करें तो आपको एआर ग्लास के साइड में कैमरा मिलेगा जो मल्टीपल लेंस से पैक्ड है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस का वजह सिर्फ 100 ग्राम है जो काफी अच्छी बात है. स्मार्ट ग्लास को कंपनी ने 15x हाइब्रिड जूम और स्नैपड्रैगन 8 प्रोसेसर जैसी खूबियों से पैक्ड किया है.
यह भी पढ़ें- 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ iQOO 9T, पहली बार मिला है ऐसा पावरफुल प्रोसेसर
Mijia AR Glasses का कैमरा
इसका कैमरा फीचर्स भी इंप्रेस करने वाले हैं. एआर ग्लास 50 मेगापिक्सल क्वाड बेयर फोर-इन-वन वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल पेरीस्कोपिक कैमरा के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि Xiaomi मिजिया कैमरा ग्लास 5x ऑप्टिकल जूम और 15x हाइब्रिड जूम सपोर्ट ऑफर करेगा.
100 मिनट का वीडियो रिकॉर्डिंग
कंपनी के मिजिया ऐप के जरिए स्मार्ट ग्लास को कंट्रोल किया जा सकेगा. इस ऐप की मदद से यूजर्स जल्दी से अपने फोन में फोटो इंपोर्ट कर सकेंगे और उन्हें शेयर कर सकेंगे. प्रोडक्ट लगातार 100 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. डिस्प्ले की बात करें तो मिजिया ग्लास कैमरा में माइक्रो ओलेड डिस्प्ले के साथ फ्री-फार्म ऑप्टिकल प्रिज्म का कॉम्बो है.
1,020mAh की बैटरी
Xiaomi के नए स्मार्ट ग्लास में 1,020mAh की बैटरी है जो 10W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Xiaomi दावा कर रही है कि 30 मिनट चार्ज करने से बैटरी जीरो से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. इसे 2,499 युआन की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news, Tech news hindi, Technology, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:41 IST